Ad

gopalak yojana

गो-पालकों के लिए अच्छी खबर, देसी गाय खरीदने पर इस राज्य में मिलेंगे 25000 रुपए

गो-पालकों के लिए अच्छी खबर, देसी गाय खरीदने पर इस राज्य में मिलेंगे 25000 रुपए

चंडीगढ़। हरियाणा से गोपालकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। हरियाणा सरकार ने एक देसी गाय खरीदने पर किसान को 25000 रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की है। 

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सबसे बड़ा फैसला लिया गया है। हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने एक देसी गाय की खरीद पर किसान को 25 हजार रुपए देने का फैसला लिया है। 

साथ ही किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम निःशुल्क दिए जाएंगे। हरियाणा राज्य इस तरह की घोषणा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

पीएम की मुहिम को सफल बनाने का प्रयास

- हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेचुरल फार्मिंग वाली मुहिम को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे जहरीले केमिकल वाली खेती पर अंकुश लग सके।

ये भी पढ़ें: भारत सरकार द्वारा लागू की गई किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं

50 हजार एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य

- मनोहरलाल खट्टर सरकार ने प्रदेश की 50 हजार एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में 'खेत प्रदर्शनी' कार्यक्रम लगाए जाएंगे, 

जिससे दूसरे किसान भी जहरीली खेती करने से तौबा करें और जैविक खेती की ओर रुख करें। प्राकृतिक खेती से किसानों की आमदनी में इजाफा होगा और लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है नए ज़माने की खेती: प्रिसिजन फार्मिंग

इस तरह किया गया है एलान

- हरियाणा के करनाल स्थित डॉ. मंगलसैन ऑडिटोरियम में प्राकृतिक खेती पर राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पोर्टल पर रजिस्टर्ड 2 से 5 एकड़ भूमि वाले किसानों को स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील की गई है। 

ऐसे सभी किसानों को देसी गाय खरीदने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान तय किया गया है। सीएम ने कृषि वैज्ञानिकों से सीधा संवाद किया और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक करने की बात कही। और जिम्मेदार अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। ------ लोकेन्द्र नरवार

इस राज्य में गोपालक योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा 9 लाख का लोन

इस राज्य में गोपालक योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा 9 लाख का लोन

यूपी गोपालक योजना के मुताबिक, राज्य के बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्म खोलने के लिए 9 लाख रुपए तक के कर्जे की सुविधा प्राप्त होगी। सरकार की इस योजना का फायदा उन लोगों को मिल सकेगा, जिनके पास कम से कम 5 दुधारू पशु हैं। बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक अनोखी योजना की शुरुआत की है, जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। साथ ही, वह अपनी आर्थिक स्थिति में भी सकारात्मक सुधार कर पाऐं। बतादें, कि योगी सरकार ने राज्य की जनता के लिए गोपालक योजना (Gopalak Yojana) की शुरुआत करी है। इस योजना के तहत राज्य के युवा अपना खुद का डेयरी फार्म खोल सकते हैं। इस कार्य के लिए राज्य सरकार की तरफ से युवाओं को 9 लाख रुपए तक कर्ज की सुविधा मुहैय्या कराई जाऐगी। परंतु, सरकार की यह योजना समस्त युवाओं के लिए नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:
गो-पालकों के लिए अच्छी खबर, देसी गाय खरीदने पर इस राज्य में मिलेंगे 25000 रुपए दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार की गोपालक योजना के अंतर्गत राज्य के सिर्फ वहीं युवा आवेदन कर पाऐंगे, जिनके पास कम से कम 5 अथवा फिर इससे ज्यादा पशु हैं। चलिए आगे हम इस लेख में आपको सरकार की इस योजना के बारे में जानकारी देंगे। ताकि युवा सरलता से आवेदन कर पाएं।

गोपालक योजना में सिर्फ दुधारू पशु ही शम्मिलित होंगे

गोपालक योजना में गाय-भैंस मतलब कि दुधारू पशुओं को शम्मिलित किया गया है। यदि आप पशु पालक हैं एवं आपके पास पशुशाला भी है, तो ऐसे में भी आप इस योजना से कर्ज का फायदा उठा सकते हैं। परंतु, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आवेदक की आमदनी वार्षिक 1 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:
ठण्ड में दुधारू पशुओं की देखभाल कैसे करें

गोपालक योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता

  • इस योजना का फायदा सिर्फ राज्य के युवाओं को ही मिलेगा यानी की पशुपालक को UP का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए पशुपालक के पास कम से कम 5 पशु होने ही चाहिए।
  • आवेदन की आमदनी वार्षिक 1 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास ऐसा पशु भी होना चाहिए, जो पशु मेले से खरीदा गया हो।